श्रीबेगसरबालाजी मन्दिर में पौषबड़ा महोत्सव-4
नवीन कार्यालय का उदघाटन
पौषबड़ा महोत्सव के दौरान सायं महाआरती के पश्चात् मन्दिर परिसर में श्रीबेगसर बालाजी भक्त मण्डल के नवीन कार्यालय का फीता काटकर लोकार्पण किया गया।
मुम्बई प्रवासी एवं सांवलोदिया परिवार के वयोवृद्ध सदस्य पं. शंकरलाल शर्मा के सानिध्य में कार्यालय का उदघाटन किया गया। पं. शर्मा ने मंत्रोच्चारण एवं मंगलाचरण के साथ शिलौंग प्रवासी श्री रामअवतार शर्मा, मुम्बई प्रवासी श्री निर्मल गगड़ एवं संरक्षक श्रीनिवास गौड़ के साथ कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। सभी विशिष्ठजनों ने कार्यालय में कुछ क्षण बैठकर भावी परियोजनाओं पर चर्चा की।
मुम्बई प्रवासी एवं सांवलोदिया परिवार के वयोवृद्ध सदस्य पं. शंकरलाल शर्मा के सानिध्य में कार्यालय का उदघाटन किया गया। पं. शर्मा ने मंत्रोच्चारण एवं मंगलाचरण के साथ शिलौंग प्रवासी श्री रामअवतार शर्मा, मुम्बई प्रवासी श्री निर्मल गगड़ एवं संरक्षक श्रीनिवास गौड़ के साथ कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। सभी विशिष्ठजनों ने कार्यालय में कुछ क्षण बैठकर भावी परियोजनाओं पर चर्चा की।
Comments
Post a Comment