श्रीबेगसरबालाजी मन्दिर में पौषबड़ा महोत्सव-3
स्मृतिचिह्न भेंटकर किया अभिनन्दन
इस मौके पर रामापीर परिषद् के संयोजक श्यामप्रतापसिंह राठौड़, थानाधिकारी नवनीत व्यास, कांग्रेस नेता जुगल जाखड़, व्यवसायी नरपतसिंह, गौरीशंकर भरतिया, रामअवतार बंसल, कन्हैयालाल अग्रवाल, रामअवतार गिनोडिय़ा, दीपक दाधीच, विजय महर्षि, प्रकाश जांगिड़, दयालसिंह फौजी, रामविलास अग्रवाल, बनवारी शर्मा, वासुेदेव शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, भंवर अग्रवाल आदि का भक्त मण्डल की ओर से दुपट्टा ओढ़ाकर एवं स्मृतिचिह्न भेंटकर अभिनन्दन किया गया।
इस मौके पर रामापीर परिषद् के संयोजक श्यामप्रतापसिंह राठौड़, थानाधिकारी नवनीत व्यास, कांग्रेस नेता जुगल जाखड़, व्यवसायी नरपतसिंह, गौरीशंकर भरतिया, रामअवतार बंसल, कन्हैयालाल अग्रवाल, रामअवतार गिनोडिय़ा, दीपक दाधीच, विजय महर्षि, प्रकाश जांगिड़, दयालसिंह फौजी, रामविलास अग्रवाल, बनवारी शर्मा, वासुेदेव शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, भंवर अग्रवाल आदि का भक्त मण्डल की ओर से दुपट्टा ओढ़ाकर एवं स्मृतिचिह्न भेंटकर अभिनन्दन किया गया।
Comments
Post a Comment