धूमधाम से मनाया श्रीहनुमानजयंति महोत्सव - ४

बही भजन सरिता-थिरके श्रद्धालु
सायं करीब ८ बजे संध्या आरती का आयोजन किया गया। जिसमें मोलासर के थानाधिकारी नवनीतजी व्यास एवं अन्य लोगों ने भाग लिया। आरती के बाद मन्दिर प्रांगण में रात्रि ९ बजे से भजनसंध्या शुरू हुई। जसवन्तगढ़ के कावा म्युजिकल ग्रुप के कलाकार कुंजबिहारी कावा एवं मास्टर चंचल ने एक से एक शानदार भजनों की प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जनों को भाव विभोर कर दिया। जबकि आकोदा भजन मण्डली के भागीरथसिंह एवं चैनराज वर्मा ने भी उपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस मौके पर ढ़ोलक पर तारानगर के सादक भाई ने एवं नगाड़े पर धनकोली के शंकर दमामी ने बेहतरीन संगत की। भजनसंध्या में श्रीनिवासजी गौड़ उर्फ बाबा, जीडीशर्मा, रंगजी, राजेश, शिवभगवान शर्मा चुगनी, महेश चोटिया धनकोली आदि ने नृत्य प्रस्तुत किए।





Comments