पं. मेहता बताएंगे जीवन प्रबन्धन के सूत्र
जीवन प्रबन्ध समूह के प्रणेता पं. विजयशंकर मेहता आगामी जनवरी माह में नागौर जिले के बेगसर गांव आएंगे। एक साधक के रूप में आध्यात्मिक अनुराग के आग्रही पं. मेहता रंगकर्म, पत्रकारिता और धर्म के क्षेत्र में प्रतिष्ठित नाम है। वे दैनिक भास्कर से ब्यूरो सलाहकार तथा धर्मपीठ के संपादक के रूप में जुड़े रहे है।
श्रीबेगसरबालाजी मन्दिर के स्थापना के ५० वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में ३ से ७ जनवरी तक आयोजित होने वाले ‘स्वर्णजयंति महोत्सव’ में हनुमत् त्रिवेणी कार्यक्रम में पं. मेहता हनुमान चालीसा के माध्यम से जीवन प्रबन्ध के संत्र बताएंगे। गौरतलब है कि श्रीहनुमानचालीसा, श्रीमद्भागवद्गीता, श्रीसत्यनारायणव्रतकथा और श्रीरामचरितमानस पर देश विदेश में दिए गए सैंकड़ों व्याख्यानों में जीवन-प्रबन्धन पर इनकी मौलिक दृष्टि लोगों को आकर्षित और जिज्ञासुओं को शांत करती है। मन्दिर के इस पांच दिवसीय महोत्सव में योग, यज्ञ, व्याख्यान, भक्तिसंध्या और रूद्राभिषेक सहित कई कार्यक्रम होंगे।
श्रीबेगसरबालाजी मन्दिर के स्थापना के ५० वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में ३ से ७ जनवरी तक आयोजित होने वाले ‘स्वर्णजयंति महोत्सव’ में हनुमत् त्रिवेणी कार्यक्रम में पं. मेहता हनुमान चालीसा के माध्यम से जीवन प्रबन्ध के संत्र बताएंगे। गौरतलब है कि श्रीहनुमानचालीसा, श्रीमद्भागवद्गीता, श्रीसत्यनारायणव्रतकथा और श्रीरामचरितमानस पर देश विदेश में दिए गए सैंकड़ों व्याख्यानों में जीवन-प्रबन्धन पर इनकी मौलिक दृष्टि लोगों को आकर्षित और जिज्ञासुओं को शांत करती है। मन्दिर के इस पांच दिवसीय महोत्सव में योग, यज्ञ, व्याख्यान, भक्तिसंध्या और रूद्राभिषेक सहित कई कार्यक्रम होंगे।
Comments
Post a Comment